नि:शुल्क जन संगोष्ठी सह जागरूकता सम्मेलन तीन को

मोतिहारी. भारतीय विकलांग पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय इंदिरा नगर छतौनी में पार्टी के संस्थापक सह अध्यक्ष उदय जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नि:शुल्क जन संगोष्ठी सह जागरू कता सम्मेलन 3 दिसंबर को विश्व नि:शक्ता दिवस के अवसर पर कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर नि:शक्ता की समस्याओं को भी सुना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:02 PM

मोतिहारी. भारतीय विकलांग पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय इंदिरा नगर छतौनी में पार्टी के संस्थापक सह अध्यक्ष उदय जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नि:शुल्क जन संगोष्ठी सह जागरू कता सम्मेलन 3 दिसंबर को विश्व नि:शक्ता दिवस के अवसर पर कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर नि:शक्ता की समस्याओं को भी सुना जायेगा और जिला प्रशासन की समस्याओं को भी सुना जायेगा. साथ ही नि:शक्ता प्रमाण पत्र से वंचित नि:शक्तों का प्रमाण जिले के मेडिकल टीम द्वारा दिया जायेगा. बेरोजगार शिक्षित नि:शक्तों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए जिला नियोजनालय पूर्वी चंपारण द्वारा निबंधन किया जायेगा. बैठक में पार्टी के महासचिव चितरंजन सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, प्रवक्ता डॉ वीके सिंह, जिलामंत्री रविंद्र शर्मा, सुबोध कुमार सिंह, हरेंद्र राम, मकबुल अंसारी, अजमत, इद्रीश, रूस्तम आलम, नंदलाल कुशवाहा, विजय, संध्या कुमारी, खुशबू कुमारी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version