टीम ने सात विद्यालयों का किया निरीक्षण
डीएम ने एचएम व बीइओ से पूछा स्पष्टीकरणमोतिहारी. जिला की शिक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ करने की प्रभात खबर के समाचार का असर दिखने लगा है. बीते दिनों विद्यालयों की व्यवस्था पर ‘प्रभात खबर’ ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसमें विद्यालय की पढ़ाई, मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति की स्थिति पर रिपोर्ट प्रकाशित […]
डीएम ने एचएम व बीइओ से पूछा स्पष्टीकरणमोतिहारी. जिला की शिक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ करने की प्रभात खबर के समाचार का असर दिखने लगा है. बीते दिनों विद्यालयों की व्यवस्था पर ‘प्रभात खबर’ ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसमें विद्यालय की पढ़ाई, मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति की स्थिति पर रिपोर्ट प्रकाशित की गयी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने जांच के लिए टीम गठित की. टीम ने जिला मुख्यालय के सात विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसमें मध्य विद्यालय बेलबनवा वार्ड नंबर 22 मध्य विद्यालय धर्म समाज, मध्य विद्यालय प्राथमिक विद्यालय खुदानगर, प्राथमिक विद्यालय अगरवा हिंदी व मध्य विद्यालय गोपालपुर शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ स्थापना भूषण कुमार ने बताया कि टीम के निरीक्षण में विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नामांकन की तुलना में बहुत कम पायी गई. विद्यालय की व्यवस्था चौपट मिली. डीएम के निर्देश पर डीइओ रामनंदन प्रसाद ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बीइओ से स्पष्टीकरण पूछ है. और तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. जांच टीम में वरीय समाहर्ता रविशंकर शर्मा, विजयंत व वरीय उपसमाहर्ता महमूद आलम शामिल थे.