आरडीएस के पास खुला स्काईनेट रिटेल्स
फोटो – दीपक एक नंबर फोटोविज्ञापन की खबरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्काईनेट फाउंडेशन की नयी इकाई स्काईनेट रिटेल्स का शुभारंभ गुरुवार को आरडीएस कॉलेज के समीप किया गया. इसका उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह ने फीता काट कर किया. ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल कुमार ने कहा कि स्काईनेट रिटेल्स हर पंचायत में पंचायत दैनिक वितरण केंद्र […]
फोटो – दीपक एक नंबर फोटोविज्ञापन की खबरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्काईनेट फाउंडेशन की नयी इकाई स्काईनेट रिटेल्स का शुभारंभ गुरुवार को आरडीएस कॉलेज के समीप किया गया. इसका उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह ने फीता काट कर किया. ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल कुमार ने कहा कि स्काईनेट रिटेल्स हर पंचायत में पंचायत दैनिक वितरण केंद्र के नाम से खोलने का प्रावधान है. यहां से पंचायत के लोगों को दैनिक उपयोग की सामग्री बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में एक पंचायत दैनिक केंद्र खोला जायेगा. इस मौके पर सुनील कुमार व पप्पू कुमार साह के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे.