एम-30 की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
फोटो है. विज्ञान से जुड़ी खबर..संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंकज मार्केट स्थित अर्थ एजुकेशन की शाखा में गुरुवार को संस्थापक सदस्य प्रशांत चौबे ने बताया कि मुजफ्फरपुर-30 में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी तय की गयी है. संस्था आइआइटी व अन्य प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराती है. तीन संस्थापक सदस्य आइआइटियन प्रशांत […]
फोटो है. विज्ञान से जुड़ी खबर..संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंकज मार्केट स्थित अर्थ एजुकेशन की शाखा में गुरुवार को संस्थापक सदस्य प्रशांत चौबे ने बताया कि मुजफ्फरपुर-30 में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी तय की गयी है. संस्था आइआइटी व अन्य प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराती है. तीन संस्थापक सदस्य आइआइटियन प्रशांत चौबे, आशीष त्रिवेदी व विद्यासागर संस्था को सफलता पूर्वक संचालित कर रहे है. बताया गया कि आवेदन पत्र कलमबाग रोड व पंकज मार्केट शाखा से उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही अर्थ एजुकेशन की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 25 छात्रों का चयन किया जायेगा. पांच मेधावी छात्रों का चयन संस्थान में तैयारी कर रहे अन्य छात्रों में से चुना जायेगा. 30 छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस वर्ष 8वीं से ही अर्थ प्री फाउंडेशन कोर्स में दाखिला लिया जायेगा. वहीं 12 वीं बोर्ड व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी इसी सत्र से शुरू होगी. इसमें एम-30 की तर्ज पर एम-10 के 10 छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. साथ ही अर्थ एजुकेशन में 12 वीं कक्षा बोर्ड (सीबीएसइ व बिहार बोर्ड) वाले छात्रों के लिए 20 टेस्टों की टेस्ट सीरीज एक दिसंबर से प्रारंभ होगी. जेईई मेंस एंड एडवांस की टेस्ट सीरीज की पहली परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू की जा रही है.