डॉक्टरों की कमी पर चार को होगा मंथन
– एसकेएससीएच में आयुक्त करेंगे रोगी कल्याण समिति की बैठक- जुटेंगे प्रमंडल के सभी चिकित्सक, भेजी जा रही सूचनाएं- डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे कई महत्वपूर्ण विभागसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में डॉक्टरों की घोर कमी को लेकर चार दिसंबर को मंथन होने की संभावना है. इस दिन आयुक्त अतुल प्रसाद रोगी कल्याण समिति की बैठक करेंगे. […]
– एसकेएससीएच में आयुक्त करेंगे रोगी कल्याण समिति की बैठक- जुटेंगे प्रमंडल के सभी चिकित्सक, भेजी जा रही सूचनाएं- डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे कई महत्वपूर्ण विभागसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में डॉक्टरों की घोर कमी को लेकर चार दिसंबर को मंथन होने की संभावना है. इस दिन आयुक्त अतुल प्रसाद रोगी कल्याण समिति की बैठक करेंगे. इसके लिए प्रमंडल के सभी प्रखंडों के डॉक्टरों को सूचना भेजी गयी है. विचार-विमर्श के बाद इस दिन मेडिकल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की दिशा में वैकल्पिक पहल की जा सकती है. मालूम हो कि मेडिकल के गाइनी व हड्डी रोग विभाग सहित कई विभागों में डॉक्टरों की कमी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर एक पखवाड़ा पहले अस्पताल अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव तक से गुहार लगायी थी. उन्होंने एक सप्ताह में हल निकालने का आश्वासन दिया था. मगर उनका ही विभाग बदल गया. तब निराश अधीक्षक को पिछले गुरुवार को अचानक अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त श्री प्रसाद से उम्मीद जगी. उन्होंने सभी विभागों में डॉक्टरों की वस्तुस्थिति व मरीजों की संख्या के बारे में अवगत कराया. साथ ही कुछ डॉक्टरों का नियोजन करने की गुहार लगायी थी. इस पर आयुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. चार दिसंबर को होने वाली रोगी कल्याण समिति की बैठक को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. वर्जन प्रमंडलीय आयुक्त ने चार दिसंबर को रोगी कल्याण समिति की बैठक में सभी प्रखंड चिकित्सकों को बुलाया है. हो सकता है कि इस दिन चिकित्सकों की कमी का कोई तात्कालिक हल निकाला जा सके. डॉ जीके ठाकुर, अस्पताल अधीक्षक