विषाक्त भोजन से बीमार मरीजों की छुट्टी

फोटो :: दीपक 7 व 8- एमएस ने ठीक होने पर सबको एंबुलेंस से घर भेजवायासंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में तीन दिनों से भरती विषाक्त भोजन से बीमार सभी छह लोगों को ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने बताया कि सभी एक ही परिवार के थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

फोटो :: दीपक 7 व 8- एमएस ने ठीक होने पर सबको एंबुलेंस से घर भेजवायासंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में तीन दिनों से भरती विषाक्त भोजन से बीमार सभी छह लोगों को ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने बताया कि सभी एक ही परिवार के थे. गरीब होने के कारण घर जाने के लिए उनके पास कोई उपाय नहीं था. इसलिए मेडिकल के एंबुलेंस से उन्हें घर भेजवा दिया गया है. मालूम हो कि सोमवार रात हथौड़ी थाना के महिशवारा गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. इनमें दो बच्चों की मौत हो गयी थी. जो नन्हकी मलिक का एक सात वर्षीय पुत्र दिनेश व पांच वर्षीया पुत्री मीना थी. वहीं नन्हकी सहित उसकी पत्नी 35 वर्षीया रीता देवी, मां 70 वर्षीया छोहरिया देवी, पुत्री 8 वर्षीया रंगीला, 6 वर्षीय नीतेश व तीन वर्षीय राकेश इमरजेंसी वार्ड में भरती थे. नन्हकी ने बताया कि चैनपुर निवासी एक व्यक्ति को टोकरी देने के एवज में मिले चावल का भात व मांस खाकर सो गये. आधी रात के बाद बारी-बारी से सबको दस्त होने लगी. सुबह होने तक स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी. किसी तरह इलाज के लिए मेडिकल आये.

Next Article

Exit mobile version