पान दुकानदारों ने बंद रखी दुकान

बेनीपुर, दरभंगा. बेनीपुर नपान मशाला व्यावसायिक संघ के आह्वान पर गुरुवार को बेनीपुर, बहेड़ा, आशापुर के पान विक्रेताओं ने प्रतिष्ठान बंद रख सरकार द्वारा पान मशाला बिक्री पर लगाये गये प्रतिबंध पर विरोध प्रकट किया. बाद में संघ के अध्यक्ष योगेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. सरकार की गलत नीति का विरोध करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

बेनीपुर, दरभंगा. बेनीपुर नपान मशाला व्यावसायिक संघ के आह्वान पर गुरुवार को बेनीपुर, बहेड़ा, आशापुर के पान विक्रेताओं ने प्रतिष्ठान बंद रख सरकार द्वारा पान मशाला बिक्री पर लगाये गये प्रतिबंध पर विरोध प्रकट किया. बाद में संघ के अध्यक्ष योगेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. सरकार की गलत नीति का विरोध करते हुए कहा कि सरकार सर्वप्रथम शराब बिक्री पर रोक लगावें तब पान मशाला की बिक्री बंद होगा. कई व्यापारियों ने कहा कि सरकार की घोषणा होते ही पान मशाला के थोक विक्रेता फुटकर विक्रेता से मनमानी राशि वसूलने लगे हैं. इस बैठक के माध्यम से सरकार से उक्त रोक वापस लेने की मांग की है. बैठक में सेवक झा, नरेश चौरसिया, श्रवण पासवान, शंभु प्रसाद राय, विनोद साहु, ललित सहनी, विवेकानंद झा दादा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version