विवि की खबरें — मूल्यांकन से गायब शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
प्रभारी कुलपति ने ऐसे शिक्षकों के शीघ्र योगदान का निर्देशदरभंगा. लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड के मूल्यांकन में योगदान नहीं करनेवाले शिक्षकों पर विवि प्रशासन कार्रवाई कर सकता है. जानकारी के अनुसार, मिल्लत कॉलेज एवं केएस कॉलेज केंद्र पर 25 नवंबर से स्नातक प्रथम खंड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है. लेकिन कई […]
प्रभारी कुलपति ने ऐसे शिक्षकों के शीघ्र योगदान का निर्देशदरभंगा. लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड के मूल्यांकन में योगदान नहीं करनेवाले शिक्षकों पर विवि प्रशासन कार्रवाई कर सकता है. जानकारी के अनुसार, मिल्लत कॉलेज एवं केएस कॉलेज केंद्र पर 25 नवंबर से स्नातक प्रथम खंड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है. लेकिन कई शिक्षकों ने बिना किसी सूचना के अब तक मूल्यांकन केंद्र पर योगदान नहीं दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने बताया कि शिक्षकों की उदासीनता के कारण मिल्लत कॉलेज केंद्र पर 52 जबकि केएस कॉलेज केंद्र पर 23 स्थानीय इग्जामनर्स को नियुक्त किया गया है, ताकि मूल्यांकन कार्य बाधित न हो. इधर विवि प्रशासन ने शिक्षकों की इस उदासीनता को गंभीरता से लिया है. प्रतिकुलपति सह प्रभारी कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि बिना किसी सूचना या ठोस कारण के शिक्षकों का मूल्यांकन में योगदान नहीं करना गलत प्रवृत्ति है. उन्होंने ऐसे शिक्षकों को हिदायत दी है कि वे अविलंब अपने-अपने मूल्यांकन केंद्र पर योगदान करें. अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी.