डायट पूसा में अरुण ने किया योगदान

समस्तीपुर. निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान विभाग बिहार के द्वारा स्थानांतरण संबंधी आदेश के आलोक में अरुण कुमार चौधरी ने गुरुवार को व्याख्याता के पद पर योगदान किया. वे इससे पूर्व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय में पदस्थापित थे. निदेशक के द्वारा उनका स्थानांतरण पूसा डायट में व्याख्याता के पद पर किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

समस्तीपुर. निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान विभाग बिहार के द्वारा स्थानांतरण संबंधी आदेश के आलोक में अरुण कुमार चौधरी ने गुरुवार को व्याख्याता के पद पर योगदान किया. वे इससे पूर्व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय में पदस्थापित थे. निदेशक के द्वारा उनका स्थानांतरण पूसा डायट में व्याख्याता के पद पर किया गया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रधान सचिव श्री चौधरी के योगदान करने से शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है. जिले के करीब एक हजार शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी. इनके नेतृत्व में चलाये गये सशक्त आंदोलन के कारण ही विभाग को प्रोन्नति देने के लिए मजबूर होना पड़ा था. बता दें कि उजियारपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुर में विज्ञान शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. विभाग के द्वार एमएड योग्यताधारी शिक्षकों को परीक्षा के आधार पर विभिन्न ट्रेनिंग कॉलेजों में व्याख्याता के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया था. इसमें श्री चौधरी भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version