सर! मेरे बेटे के हत्यारों को मेहसी पुलिस नहीं पकड़ रही

एसपी का जनता दरबारप्रतिनिधि, मोतिहारी सर! मेहसी पुलिस मेरे बेटे ओमप्रकाश के हत्यारों को नहीं पकड़ रही. वे लोग खुलेआम घुम रहे हैं. जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. बड़ी उम्मीद लेकर आपके दरबार में आयी हूं. यह फरियाद कसबा मेहसी गांव की फुल कुमारी देवी की है. उसने एसपी के जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

एसपी का जनता दरबारप्रतिनिधि, मोतिहारी सर! मेहसी पुलिस मेरे बेटे ओमप्रकाश के हत्यारों को नहीं पकड़ रही. वे लोग खुलेआम घुम रहे हैं. जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. बड़ी उम्मीद लेकर आपके दरबार में आयी हूं. यह फरियाद कसबा मेहसी गांव की फुल कुमारी देवी की है. उसने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर कहा है कि उसके पुत्र ओम प्रकाश की हत्या पुरानी रंजिश में कर दी गयी. थाना में पप्पू महतो, सुमित्रा देवी, सुमन कुमार, राजकिशोर महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है, लेकिन पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं तुरकौलिया के टिकैता गांव की ललिता देवी ने आवेदन देकर पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है. उसने कहा है कि पति किशोर दास होमगार्ड के जवान थे. प्रधान डाक घर में ड्यूटी के समय उनकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. नौ लोग पर प्राथमिकी दर्ज है. दो आरोपित फरार चल रहे हैं. मेहसी थाना के सुलसाबाद निवासी रिटायर सैनिक बैद्यनाथ सिंह ने आवेदन में बताया है कि कांड संख्या 132/14 के आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ रही. इस कारण उनका मनोबल काफी बढ़ गया है. 25 अक्तूबर को आरोपियों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. इस संबंध में भी थाना में आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस न तो प्राथमिकी की,न ही अभियुक्तों को गिरफ्तार ही कर रही है. जनता दरबार में करीब एक सौ फरियादियों ने एसपी सुनील कुमार को अपनी समस्या सुनायी. एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version