पुनर्वास की मांग को ले मोरचा का धरना कल
दरभंगा. डीएमसीएच परिसर व अललपट्टी बांध से विस्थापित गरीब, भूमिहीन महादलितों के पुनर्वास की मांग को लेकर 29 नवंबर को राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोरचा के बैनर तले धरना दिया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को अललपट्टी में शांति देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आरके दत्ता ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश की आड़ […]
दरभंगा. डीएमसीएच परिसर व अललपट्टी बांध से विस्थापित गरीब, भूमिहीन महादलितों के पुनर्वास की मांग को लेकर 29 नवंबर को राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोरचा के बैनर तले धरना दिया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को अललपट्टी में शांति देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आरके दत्ता ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश की आड़ में मानवाधिकार की धज्जी उड़ाते हुए जिला प्रशासन ने भूमिहीनों को विस्थापित कर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर कर दिया.