दूरस्थ शिक्षा समय की मांग

दरभंगा. दरभंगा नेशनल कॉलेज में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन हुआ. इसमें बीआर अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अध्ययन केंद्र दरभंगा नेशनल कॉलेज, दरभंगा के निदेशक डॉ तालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सत्र 2014-15 में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 दिसंबर 2014 कर दी गयी है. डॉ यादव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

दरभंगा. दरभंगा नेशनल कॉलेज में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन हुआ. इसमें बीआर अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अध्ययन केंद्र दरभंगा नेशनल कॉलेज, दरभंगा के निदेशक डॉ तालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सत्र 2014-15 में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 दिसंबर 2014 कर दी गयी है. डॉ यादव ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई आज के समय की मांग है. आज के अतिव्यस्त समय में सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोग एवं शरीर से अक्षम लोग आसानी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से सभी पाठ्यक्रमों में अपनी शिक्षा ले सकते हैं. प्रशासक सह समन्वयक, राज कुमार ने पारा मेडिकल के महत्ता को बताये कि कुशल पारा मेडिल पेशेवरों की बढ़ती मांग के लिए कई कैरियर के अवसर खुला है.

Next Article

Exit mobile version