पान दुकानदारांे ने की हड़ताल
/रफोटो – 30परिचय – बैठक करते पान दुकानदारबहेड़ी. गुटखा सहित पान मसाले की बिक्री पर राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ बाजार की सभी पान-गुटखा की दुकान गुरुवार को बंद रही. दुकानदारों ने बंद की सफलता से उत्साहित होकर कल से कल से काला बिल्ला लगाकर दुकान खोलने का निर्णय लिया है. दयाराम भगत की […]
/रफोटो – 30परिचय – बैठक करते पान दुकानदारबहेड़ी. गुटखा सहित पान मसाले की बिक्री पर राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ बाजार की सभी पान-गुटखा की दुकान गुरुवार को बंद रही. दुकानदारों ने बंद की सफलता से उत्साहित होकर कल से कल से काला बिल्ला लगाकर दुकान खोलने का निर्णय लिया है. दयाराम भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके लिए 20 सदस्यों की कमेटी बनायी गयी. इसका सचिव अमरेश भगत को बनाया गया. कमेटी के अध्यक्ष दयाराम ने कहा कि पास के कर्पुरी चौक, बघौनी, समधपुरा, दहियारा तक के दुकानदारों ने बंद को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी है. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.