अंतिम दम तक लड़ंेगे पेट व रोटी की लड़ाई
पान व मशाला विक्रेताओं ने बंद रखी दुकानेंदरभंगा. पान एवं पान मशाला विक्रेता संघ के आह्वान पर गुरुवार को जिला के शहर से लेकर गांवों तक सैकड़ों पान एवं पान मशाला विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखी. आदर्श दरभंगा जिला पान विक्रेता एवं पान मशाला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष भरत चौरसिया ने कहा कि राज्य सरकार […]
पान व मशाला विक्रेताओं ने बंद रखी दुकानेंदरभंगा. पान एवं पान मशाला विक्रेता संघ के आह्वान पर गुरुवार को जिला के शहर से लेकर गांवों तक सैकड़ों पान एवं पान मशाला विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखी. आदर्श दरभंगा जिला पान विक्रेता एवं पान मशाला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष भरत चौरसिया ने कहा कि राज्य सरकार के इस आदेश को गलत बताते हुए राज्य में देशी-विदेशी शराब, सिगरेट एवं तंबाकू की खेती पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध से राज्य के लाखों परिवार भूखमरी के शिकार हो गये हैं. ऐसी स्थिति में यह लड़ाई पेट और रोटी का है. इस मौके पर अशोक नायक, दिनेश साह, रामू मंडल, नंद किशोर पासवान, नथुनी भगत, शत्रुघ्न प्रसाद, लक्ष्मी झा, कारी चौधरी, मोहन पूर्वे, भोला पूर्वे, अजय भगत, राकेश पूर्वे, राजा राम राय, लक्ष्मी भगत आदि ने विचार व्यक्त किये.