विवाह पंचमी महोत्सव आयोजित
दरभंगा. श्यामा मंदिर परिसर में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से विवाह पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पं गुणानंद झा के संगीतमय श्रीराम-जानकी विवाह प्रसंग की विस्तारपूर्वक चर्चा की. 17 लाख वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम मिथिला में आकर शिव धनुष को तोड़कर मां सीता का पाणि ग्रहण किया. अयोध्या […]
दरभंगा. श्यामा मंदिर परिसर में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से विवाह पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पं गुणानंद झा के संगीतमय श्रीराम-जानकी विवाह प्रसंग की विस्तारपूर्वक चर्चा की. 17 लाख वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम मिथिला में आकर शिव धनुष को तोड़कर मां सीता का पाणि ग्रहण किया. अयोध्या से सकल समाज के साथ राजा दशरथ बरात साज कर मिथिला पहुंचे थे. मिथिला की सांस्कृतिक व्यवस्था को देख कर राजा दशरथ व आये बरात अचंभित रह गये थे. इस अवसर पर जय कुमार झा ने भजन प्रस्तुत किया. महोत्सव में श्रीकृष्ण कांत चौधरी, एमएन पाठक, डॉ शंभु कांत झा, प्रकाश पासवान, चंद्रकांत, रवींद्र कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.आगत भक्तों का स्वागत मंदिर के प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय ने किया.