केवाला रद्द करने की गुहार
दरभंगा. जाले प्रखंड के चंदौना मौजा निवासी शंभू शरण मिश्र ने डीएम को आवेदन देकर पैतृक संपत्ति में से निजी जमीन का बिक्रीनामा (केवाला) रद्द करने का आग्रह किया है. आवेदन में श्री मिश्र ने कहा है कि उनके भाई ने चंदौना मौजा के खाता सं. 41 खेसरा सं. 358 बिना उनकी सहमति के बिना […]
दरभंगा. जाले प्रखंड के चंदौना मौजा निवासी शंभू शरण मिश्र ने डीएम को आवेदन देकर पैतृक संपत्ति में से निजी जमीन का बिक्रीनामा (केवाला) रद्द करने का आग्रह किया है. आवेदन में श्री मिश्र ने कहा है कि उनके भाई ने चंदौना मौजा के खाता सं. 41 खेसरा सं. 358 बिना उनकी सहमति के बिना उक्त भूमि को कुछ माह पूर्व ब्रजेश कुमार मिश्र को बिक्री कर दी है. जबकि उक्त भूमि का कागजात मेरे पास है और मेरे नाम से रसीद कट रही है. इस आवेदन की प्रतिलिपि अवर निबंधक कमतौल व सीओ जाले को भी आवेदक ने सौंपा है.