बैठक मंे छाया रहा कार्ड नहीं देने का मामला
बिरौल. अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक गोपनीय कार्यालय में बिरौल एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई ़ इसमें वंचित गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लाभार्थी को खास सुरक्षा गारंटी योजना के तहत कार्ड नहीं दिये जाने का मामला छाया रहा. सदस्य उपप्रमुख सुनील सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र […]
बिरौल. अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक गोपनीय कार्यालय में बिरौल एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई ़ इसमें वंचित गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लाभार्थी को खास सुरक्षा गारंटी योजना के तहत कार्ड नहीं दिये जाने का मामला छाया रहा. सदस्य उपप्रमुख सुनील सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र सदन में बताया कि जो गरीब है, उनको कार्ड नहीं मिला है और अमीर व्यक्ति को कार्ड मिला है. इधर एसडीओ श्री भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वैसे अमीर व्यक्ति जिसको कार्ड मिल गया है अविलंब बीडीओ कार्यालय में जमा करने का सख्त निर्देश दिया है. वहीं 30 नवंबर तक सभी डीलरों को खाद्यान्न उठाने को कहा गया है. साथ ही 12 दिसंबर तक खाद्यान्न की अग्रिम राशि जमा करने को कहा गया है. बैठक में अनुपस्थित गोदाम प्रबंधक से श्री भारती ने स्पष्टीकरण पूछा है. इस मौके पर अबुल हयात, रघुनाथ झा, कैलाश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.