profilePicture

परिषद ने आयोजित की काव्य संध्या

दरभंगा. राष्ट्रभाषा विकास परिषद की ओर से गुरुवार को पूअर होम स्थित वरिष्ठ नागरिक संघ कार्यालय में काव्य संध्या का आयोजन हुआ. हीरा लाल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी एवं मैथिली के हास्य कवि सह शिक्षक विनोद कुमार ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की. इसके अलावे रवीन्द्र सिन्हा, भुवनेश्वर तपती सिंह, राम बहादुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

दरभंगा. राष्ट्रभाषा विकास परिषद की ओर से गुरुवार को पूअर होम स्थित वरिष्ठ नागरिक संघ कार्यालय में काव्य संध्या का आयोजन हुआ. हीरा लाल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी एवं मैथिली के हास्य कवि सह शिक्षक विनोद कुमार ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की. इसके अलावे रवीन्द्र सिन्हा, भुवनेश्वर तपती सिंह, राम बहादुर कामत, प्रो प्रीतम निषाद, दुष्यंत आजाद, दीनानाथ लाल आदि ने कविता पाठ किया. धन्यवाद ज्ञापन जगन्नाथ झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version