बहुजन मुक्ति पार्टी चलायेगी सदस्यता अभियान
पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का फैसला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबहुजन मुक्ति पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को सिकंदरपुर स्थित बीआर आंबेडकर सामुदायिक भवन में हुई. यहां आगामी विस चुनाव को देखते हुए पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल […]
पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का फैसला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबहुजन मुक्ति पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को सिकंदरपुर स्थित बीआर आंबेडकर सामुदायिक भवन में हुई. यहां आगामी विस चुनाव को देखते हुए पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने की. उन्होंने कहा, 2015 की विस चुनाव की तैयारी में अभी से ही कार्यकर्ताओं को जुट जाने की जरू रत है. 16 प्रखंडों में प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी व बूथ कमेटी गठन किया जायेगा. लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान भी चलेगा. महापुरुष ज्योतिबा राव फूले के परिनिर्वाण दिवस के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गई. यह कार्यक्रम शुक्रवार को खुदीराम बोस स्थल पर होगा. इसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रदेश महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद ठाकुर, डॉ यू एस सहनी, जय नाथ राम, चंदेश्वर राम, राजा राम पासवान, राम नरेश यादव, लालबाबू ठाकुर, नरेश सहनी, केदार पासवान, डॉ सत्येंद्र ठाकुर उपस्थित थे.