1.15 लाख वार्ड पार्षद करेंगे आंदोलन

संगठन ने खुदीराम बोस स्थल पर की बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में बैठक की. अध्यक्षता जिला प्रवक्ता राम नरेश राय ने की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा, वार्ड सदस्य वर्षों से उपेक्षित हैं. इसके लिए, 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

संगठन ने खुदीराम बोस स्थल पर की बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में बैठक की. अध्यक्षता जिला प्रवक्ता राम नरेश राय ने की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा, वार्ड सदस्य वर्षों से उपेक्षित हैं. इसके लिए, 19 दिसंबर को विस के शीतकालीन सत्र के दौरान मांगों को लेकर प्रदर्शन होगा. सभी जिलों के वार्ड सदस्यों को एकजुट करने का काम किया जा रहा है. वार्ड सदस्य अधिकार रथ भी निकाला जायेगा. सूबे में 1.15 लाख वार्ड सदस्य हैं. इनके अधिकारों पर कुंडली मार बैठे लोगों को सबक सिखाया जायेगा. लोगों को अपनी चट्टानी एकता का परिचय देना होगा. यहां शंभु पोद्दार, वीरेंद्र पांडेय, अशोक तिवारी, दुखनी देवी, विनय राय, मदन गुप्ता, राम एकबाल राय, संजय यादव, अजय ओझा, प्र ाद पासवान, भगवान झा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version