मुजफ्फरपुर : नगर-निगम के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए पिछले चार सालों से कवायद शुरू है, लेकिन आज तक निगम प्रशासन इसको लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाया है. इसके कारण एक बार फिर बरसात बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू होने की जगी उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है. कर्मचारियों को डर सताने लगा है कि अगले वर्ष भी बरसात में उन्हें फिर कमरा में लगे पानी के बीच काम करना पड़ेगा.
जबकि, नगर-निगम के बैंक एकाउंट में भवन निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये सालों से पड़ा है. कई बार राज्य सरकार राशि का उपयोग नहीं करने के कारण इसे वापस करने की चेतावनी भी मिल चुकी है. जब चेतावनी मिलती है, तब निगम भवन निर्माण कराने के लिए टेंडर निकालने की सुगबुगाहट दिखती है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर इस मामले को ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है.