फंड के लिए कार्यकारी सचिव को भेजा पत्र

डीडीटी छिड़काव के दूसरे चरण के लिए सीएस ने मांगी राशिकालाजार उन्मूलन के तहत फरवरी में होगा डीडीटी का छिड़काववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीडीटी छिड़काव के दूसरे चरण के लिए सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने विभाग के कार्यकारी सचिव को पत्र भेज कर फंड की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कालाजार उन्मूलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

डीडीटी छिड़काव के दूसरे चरण के लिए सीएस ने मांगी राशिकालाजार उन्मूलन के तहत फरवरी में होगा डीडीटी का छिड़काववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीडीटी छिड़काव के दूसरे चरण के लिए सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने विभाग के कार्यकारी सचिव को पत्र भेज कर फंड की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत फरवरी में डीडीटी का छिड़काव होना है. मगर राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से फंड उपलब्ध नहीं है. विभाग के पिछले व्यय का हिसाब बहुत जल्द समिति को उपलब्ध करा दिया जायेगा. पत्र की एक प्रति डीएम को भी भेजी गयी है. जानकारी हो कि डीडीटी छिड़काव के लिए समिति ने 15 दिसंबर तक माइक्रोप्लान बना कर भेजने का निर्देश दिया है. समिति के निर्देश पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारी को तीन दिसंबर तक माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि समिति के निर्देश के अनुसार माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है. समय पर इसके लिए राशि मिली तो ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version