एक वॉयल से दस बच्चों को पड़ेगा पेंटावैंलेंट
पटना से प्रशिक्षण लेकर लौटे प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हसीब असगर दिसंबर तक पीएचसी व आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जायेगा प्रशिक्षणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बच्चों को पेंटावैलेंट वैक्सीन देने के लिए जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हसीब असगर पटना से प्रशिक्षण लेकर पहुंच चुके हैं. अब वे कोल्ड चेन बनाने व […]
पटना से प्रशिक्षण लेकर लौटे प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हसीब असगर दिसंबर तक पीएचसी व आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जायेगा प्रशिक्षणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बच्चों को पेंटावैलेंट वैक्सीन देने के लिए जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हसीब असगर पटना से प्रशिक्षण लेकर पहुंच चुके हैं. अब वे कोल्ड चेन बनाने व वैक्सीन देने के लिए पारामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का कार्य दिसंबर तक चलेगा. इसके तहत जिले के सभी पीएचसी व आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. नये वैक्सीन को शुरू करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सात जनवरी निर्धारित की है. वैक्सीन देने के लिए विभाग प्रति वर्ष डेढ़ लाख बच्चों का लक्ष्य लेकर चल रहा है. समिति की ओर से इसके लिए वॉयल उपलब्ध कराया जा रहा है. एक वॉयल से दस बच्चों को यह वैक्सीन दिया जायेगा. जानकारी हो कि यह वैक्सीन पहले प्राइवेट से उपलब्ध था. अब इसे राष्ट्रीय टीकाकरण योजना में शिामल कर लिया गया है. इससे बच्चों को डिप्थीरिया, कुकुर खांसी, हेपटाइटिस बी, निमोनिया व टेटनस से बचाव होगा.