30 को ‘क्लीन व ग्रीन सिटी’ के लिए दौड़ेंगे कैडेट

एनसीसी:: – स्वच्छ समाज के लिए कैडेट लेंगे संकल्प- कैडेटों के अलावा आम लोगों को दौड़ से जुड़ने का किया आ ानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआगामी 30 नवंबर को एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी के अधिकारी व कैडेट क्लीन व ग्रीन सिटी के लिए दौड़ लगायेंगे. यह दौड़ सुबह साढ़े नौ बजे गोबरसही स्थित एनसीसी ग्रुप हेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

एनसीसी:: – स्वच्छ समाज के लिए कैडेट लेंगे संकल्प- कैडेटों के अलावा आम लोगों को दौड़ से जुड़ने का किया आ ानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआगामी 30 नवंबर को एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी के अधिकारी व कैडेट क्लीन व ग्रीन सिटी के लिए दौड़ लगायेंगे. यह दौड़ सुबह साढ़े नौ बजे गोबरसही स्थित एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर से शुरू होगा. यह चक्कर मैदान, कमिश्नर आवास, चक्कर चौक, लेनीन चौक, छाता चौक होते हुए एलएस कॉलेज परिसर पहुंचेगा. जहां कैडेटों को ग्रुप कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश संबोधित करेंगे. ग्रुप कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश ने समाज के सभी वर्गों से दौड़ में भाग लेने की अपील की है. कहा है कि कैडेट दौड़ का हिस्सा बन कर अपने शहर को साफ, स्वच्छ व हरा भरा बनाने का संकल्प लेंगे. साथ ही वह अपने आस पड़ोस के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे. एनसीसी युवाओं को सशक्त करने में अहम भूमिका रही है. लाखों की संख्या में एनसीसी के कैडेट सेना, अर्ध सैनिक बल, पुलिस आदि क्षेत्रों में अपना योगदान कर रहे है. वहीं, ग्रुप कमांडर ने ‘आइये मिलकर बनाये स्वच्छ एवं हरा भरा शहर’ का नारा दिया.

Next Article

Exit mobile version