शिक्षक नेता को नहीं छोड़ा गया तो स्कूल में करेंगे तालाबंदी
फोटो है..- शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी व प्रणय कुमार को नजरबंद करने पर फूटा आक्रोश- परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला संवाददाता,मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को संघ के शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा. शिक्षकों ने गिरफ्तारी के विरोध […]
फोटो है..- शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी व प्रणय कुमार को नजरबंद करने पर फूटा आक्रोश- परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला संवाददाता,मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को संघ के शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा. शिक्षकों ने गिरफ्तारी के विरोध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान संघ के प्रदेश संयोजक विजय कुमार व जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मांगों को लेकर रथ के साथ उनके नेता बक्सर जिला में पहुंचे थे. मगर संकल्प सभा से पूर्व बक्सर जिला प्रशासन ने शिक्षक नेता सहित संघर्ष रथ को होटल से बेवजह गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया. महासचिव ने बताया कि देर रात शिक्षक नेता व शिक्षक संघर्ष रथ को बिना शर्त नहीं छोड़ा गया तो शिक्षक स्कूलों में तालाबंदी कर शैक्षणिक कार्यों को ठप कर देंगे. साथ ही सड़क पर उतरने को विवश होंगे.22 को अनिश्चितकालीन धरना इस दौरान बताया गया कि बिहार विधान सभा शीतकालीन सत्र के दौरान वेतनमान की मांग को लेकर 22 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. इसको सफल बनाने के लिए शिक्षक संघर्ष रथ निकाला गया है. पुतला दहन के दौरान राजीव कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार कर्ण, नवीन, बच्चा प्रसाद सिंह सहित कई शिक्षक नेता उपस्थित थे.