मिठनपुरा थानाध्यक्ष के खिलाफ आइजी से शिकायत

– – बार एसोसिएशन के वकीलों ने की शिकायत – मोटरसाइकिल चोर को छोड़ने का है आरोप – आइजी ने कहा वे खुद करेंगे आरोप की जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार के खिलाफ एक बार फिर अधिवक्ताओं ने आइजी पारसनाथ से शिकायत की है. इस बार उनके ऊपर मिठनपुरा थाना में दर्ज कांड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 12:02 AM

– – बार एसोसिएशन के वकीलों ने की शिकायत – मोटरसाइकिल चोर को छोड़ने का है आरोप – आइजी ने कहा वे खुद करेंगे आरोप की जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार के खिलाफ एक बार फिर अधिवक्ताओं ने आइजी पारसनाथ से शिकायत की है. इस बार उनके ऊपर मिठनपुरा थाना में दर्ज कांड संख्या 312/14 के आरोपी अभियुक्त गोलु कुमार से बगैर पूछताछ किये छोड़ने का आरोप है. शिकायत करने वाले में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, कमलेश कुमार, सुधीर कुमार ओझा, विजय कुमार, अमरेश कुमार आदि शामिल थे. आइजी ने वकीलों की शिकायत सुनने के बाद थानाध्यक्ष पर लगे आरोप की जांच वे खुद करने का भरोसा दिया. इसके बाद दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की बात कहीं है. 29 सितंबर को अधिवक्ता विजय कुमार अमरेश की मोटरसाइकिल कन्हौली स्थित उनके आवास से दिनदहाड़े चोरी हो गयी थी. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने मोटरसाइकिल के साथ गोलू नाम युवक को पकड़ा था. गोली कन्हौली का रहनेवाला था. मोहल्ले वासियों ने मोटरसाइकिल चोर को मिठनपुरा पुलिस के हवाले किया, लेकिन अगले दिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version