निसंतान दंपत्तियों को डॉ मुर्दिया ने दिया परामर्श

विज्ञापन की खबरफोटो – इमेज चार व आठ सिटी में हैउदयपुर के इंदिरा इनफरटिलिटी क्लीनिक व टेस्ट ट्यूब बेबी केंद्र की ओर से लगाया गया निशुल्क शिविरमुजफ्फरपुर : उदयपुर के इंदिरा इनफरटिलिटी क्लीनिक व टेस्ट ट्यूब बेबी केंद्र की ओर से शुक्रवार को शहर में एक दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 12:02 AM

विज्ञापन की खबरफोटो – इमेज चार व आठ सिटी में हैउदयपुर के इंदिरा इनफरटिलिटी क्लीनिक व टेस्ट ट्यूब बेबी केंद्र की ओर से लगाया गया निशुल्क शिविरमुजफ्फरपुर : उदयपुर के इंदिरा इनफरटिलिटी क्लीनिक व टेस्ट ट्यूब बेबी केंद्र की ओर से शुक्रवार को शहर में एक दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर इंदिरा आइवीएफ के साइंटिफिक डायरेक्टर डॉ अजय मुर्दिया ने निसंतान दंपत्तियों को निशुल्क परामर्श दी. शिविर में शहर के अलावा गांवों से 400 निसंतान स्त्री-पुरुष पहुंचे थे. डॉ मुर्दिया ने लोगों को टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इसकी उपयोगिताएं भी बतायी. उन्होंने विभिन्न स्थानों में लगाये गये शिविर व लाभान्वित लोगों के बारे में भी बताया. शिविर में पूर्व में लाभन्वित दंपत्तियों ने बच्चों के साथ हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version