संवाददाता, मुजफ्फरपुर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांटी के प्रखंड अध्यक्ष मो जुनैद हसन ने मधुबन जगदीश उर्फ बझीला में बाइपास में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में अनियमितता को लेकर डीएम से शिकायत की है. जिसमें बताया कि इसका काम तीन साल पहले शुरू हुआ. बीच में काम बंद हुआ उसी दौरान छड़ में जंग लग गया. जब काम दोबारा शुरू हुआ तो उस छड़ को हटाये बिना उसी पर ढलाई कर दी गई. ऐसे में इसकी जांच की जाये नहीं तो भविष्य में यह बड़ी दुर्घटना का कारण बनेंगी.
निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर डीएम से शिकायत
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांटी के प्रखंड अध्यक्ष मो जुनैद हसन ने मधुबन जगदीश उर्फ बझीला में बाइपास में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में अनियमितता को लेकर डीएम से शिकायत की है. जिसमें बताया कि इसका काम तीन साल पहले शुरू हुआ. बीच में काम बंद हुआ उसी दौरान छड़ में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है