सरल व्यक्तित्व के थे रामदयालु बाबू

मुजफ्फरपुर: रामदयालु सिंह की 70वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मोतीझील स्थित रामदयालु स्मृति भवन के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि रामदयालु बाबू समाज के सभी वर्गो एवं धर्मो के सर्वमान्य नेता थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:13 AM

मुजफ्फरपुर: रामदयालु सिंह की 70वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मोतीझील स्थित रामदयालु स्मृति भवन के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि रामदयालु बाबू समाज के सभी वर्गो एवं धर्मो के सर्वमान्य नेता थे.

उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष की हैसियत से रामदयालु बाबू की महत्ता अविस्वमरणीय है. उनका व्यक्तित्व विराट व सरल था. समारोह की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर व मंच संचालन ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने किया. अध्यक्षीय भाषण में राम संजीवन ठाकुर ने कहा कि बिहार को पूरे विश्व के पटल पर स्थापित करने का देन आज रामदयालु बाबू की ही है. इनका जीवन गरीब-गुरबों को समर्पित रहा.

आरडीएस कॉलेज में मना स्मृति दिवस

आरडीएस कॉलेज में रामदयालु बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ विकास नारायण उपाध्याय, गौरीनाथ ठाकुर, डॉ बलराम राय, डॉ सीएस राय, डॉ पीके चौधरी, डॉ इंद्रा कुमारी, डॉ मंजू सिन्हा, डॉ अमिता कुमारी, डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, शशि कुमार, तेजनारायण सिंह, पंकज भूषण, रवींद्र मिश्र मौजूद थे.

कलमबाग चौक पर लगेगी प्रतिमा

कार्यक्रम के अंत में विधायक ने कलमबाग चौक पर रामदयालु सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा की. मौके पर मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी बरमेश्वरी देवी, भुवनेश्वर शर्मा, रामलखन ठाकुर, एकबाल मोहम्मद शम्मी, विष्णुकांत झा, योगेंद्र सिंह गंभीर, डॉ अशोक शर्मा, डॉ एचएल गुप्ता, डॉ फनीश चंद्र, संजीव कुमार, पुरुषोत्तम पोद्दार, शुभनारायण शर्मा, रणवीर अभिमन्यु, प्रो लालमोहन प्रसाद, सीपी सिंह, उमेश यादव, हरेराम मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version