शराब दुकान में बमबारी पिस्टल दिखा लूटे 70 हजार
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ में शुक्रवार की रात बाइक सवार चार अपराधियों ने शराब दुकान पर बम फोड़ कर 70 हजार रुपये लूट लिया. घटना के दौरान स्टाफ देवेंद्र साह को पिस्टल पर बंधक बना लिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात स्टाफ ने अज्ञात चार अपराधियों […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ में शुक्रवार की रात बाइक सवार चार अपराधियों ने शराब दुकान पर बम फोड़ कर 70 हजार रुपये लूट लिया. घटना के दौरान स्टाफ देवेंद्र साह को पिस्टल पर बंधक बना लिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात स्टाफ ने अज्ञात चार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, मनोज राय सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में रहते है. उनकी बड़ा जगन्नाथ में शराब की लाइसेंसी दुकान है. रात पौने दस बजे के आसपास स्टाफ देवेंद्र साह दुकान पर अकेले था. उसने बताया कि दो बाइक से चार युवक दुकान पर पहुंचा. दो दुकान के भीतर घुसने के क्रम में बम चला दिया. अचानक बम चलने से वह घबरा गया, तब तक पिस्टल दिखा कर अपराधियों ने कब्जे में ले लिया. कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर गल्ला से 70 हजार रुपया निकाल लिया.
दुकान से जाते समय भी अपराधियों ने बम चलाया. चारों अपराधी बाइक से ही बखरी की ओर फरार हो गये. बम बारी की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्टाफ से पूरी घटना की जानकारी लेकर छानबीन की. इधर, अहियापुर थानेदार यतींद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुकान के बाहर बम चलने का कोई निशान नहीं मिला है. दुकान के बगल से बारात जा रही थी. हो सकता है कि उसी में सड़क पर बम फोड़ा गया हो.