19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी का पोता मधुबनी से बरामद!

मुजफ्फरपुर: केजरीवाल अस्पताल से चोरी हुए एमएलसी दिनेश सिंह के पोता को मधुबनी जिला के मधेपुर से बरामद कर लिया गया है. एमएलसी की पतोहू खुशी कुमारी ने नवजात की पहचान की है. उसके पहचान के बाद देर रात नवजात को उसके हवाले कर दिया गया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को जानकारी मिली थी […]

मुजफ्फरपुर: केजरीवाल अस्पताल से चोरी हुए एमएलसी दिनेश सिंह के पोता को मधुबनी जिला के मधेपुर से बरामद कर लिया गया है. एमएलसी की पतोहू खुशी कुमारी ने नवजात की पहचान की है. उसके पहचान के बाद देर रात नवजात को उसके हवाले कर दिया गया है.

एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को जानकारी मिली थी कि मधेपुर के बाजार क्षेत्र में संजय कुमार सुमन के घर घटना के दिन से ही एक नवजात आया है. सूचना मिलने पर ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन व दारोगा मनोज कुमार देव को मधुबनी भेजा गया. गुरुवार को ब्रह्मपुरा पुलिस ने मधेपुर के एमएलसी का पोता थानाध्यक्ष को पूरी जानकारी दी. दोनों थानों की संयुक्त टीम ने संजय कुमार सुमन के घर पर छापेमारी कर नवजात बच्चे को बरामद कर लिया. बच्चे की बरामदगी के बाद एसएसपी को जानकारी दी गयी. देर शाम एमएलसी की बहू खुशी मधेपुर पहुंच कर नवजात की पहचान कर ली. उसका कहना था कि यह बच्च उसका ही है, जबकि संजय का कहना है कि बच्चे को रांची के चुटिया की रहने वाली नर्स मिथिलेश देवी से उसने 19 नवंबर को प्राप्त किया था. पुलिस दोनों पक्षों का बयान सुन तहकीकात कर रही है. देर रात नवजात को मुजफ्फरपुर लाया गया है. फिलहाल उसे एमएलसी की बहू के हवाले कर दिया गया है.

नवजात के दो-दो दावेदार

नवजात का पालन पोषण कर रहे दंपति संजय कुमार सुमन व उनकी पत्नी स्मिता सुमन का कहना है कि रांची के नर्स मिथिलेश कुमारी से उन्हें बच्च मिला है. उन्होंने रांची के चिकित्सकों के नवजात का इलाज किये जाने संबंधित कागजात भी पुलिस को सौंपे. खुशी कुमारी व पिता अभिषेक कुमार का कहना था कि बच्च उन्हीं का है.

वजर्न

नवजात की मां ने पहचान की है. बच्चे को एमएलसी के परिजनों के हवाले कर दिया गया है. अगर दूसरे पक्ष के लोग आपत्ति जताते है तो कोर्ट के निर्देश पर डीएनए जांच करायी जायेगी. फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.

रंजीत कुमार मिश्र,एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें