लाइन होटलों पर सक्रिय है डीजल चोरों का गिरोह
मोतीपुर : थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर कई लाइन होटलों पर डीजल चोरी का धंधा बेरोकटोक जारी है. शुक्रवार की रात भी नरियार स्थित अरविंद ठाकुर के लाइन होटल पर चाय पीने के लिए रुके ट्रक संख्या एचआर-55 पी 1171 से 400 लीटर डीजल की चोरी कर ली गयी. इस बाबत ट्रक चालक उत्तर प्रदेश […]
मोतीपुर : थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर कई लाइन होटलों पर डीजल चोरी का धंधा बेरोकटोक जारी है. शुक्रवार की रात भी नरियार स्थित अरविंद ठाकुर के लाइन होटल पर चाय पीने के लिए रुके ट्रक संख्या एचआर-55 पी 1171 से 400 लीटर डीजल की चोरी कर ली गयी. इस बाबत ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी अमित कुमार ने होटल संचालक अरविंद ठाकुर व भिखारी राय समेत अन्य के खिलाफ शुक्रवार की देर रात मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें कहा है कि वह अपने ट्रक पर माल लोड कर 23 जून को गाजियाबाद से डिमापुर के चला था. शुक्रवार की रात 11 बजे जब नरियार स्थित अरविंद ठाकुर के लाइन होटल पर चाय पीने के लिए रुका तो होटल संचालक अरविंद ठाकुर, भिखारी राय समेत आधा दर्जन लोगों ने गाड़ी की टंकी से 400 लीटर डीजल निकाल लिया.
चालक को इसका एहसास हुआ तो इसका विरोध किया. विरोध करने पर आरोपितों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा उससे पांच हजार रुपये छीन लिये. चालक ने इसकी सूचना मोतीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.