हजारों अकीदतमंदों ने की सलामती की दुआ
कांटी : क्षेत्र के कोठिया स्थित मजार पर दो दिवसीय सालाना उर्स की शुरुआत शनिवार को हुई. पहले दिन हजारों अकीदमंदों ने दाता से रहमत की दुआ मांगी. कोठिया के मजार शरीफ हजरत सैयदना शाह मो इसमाइल कादरी, अबुल ओलाई, मुनआमी वारसी का मजार है. हर साल इसलामी कैलेंडर की 19वीं तारीख को मिलादुन्नवी का […]
कांटी : क्षेत्र के कोठिया स्थित मजार पर दो दिवसीय सालाना उर्स की शुरुआत शनिवार को हुई. पहले दिन हजारों अकीदमंदों ने दाता से रहमत की दुआ मांगी. कोठिया के मजार शरीफ हजरत सैयदना शाह मो इसमाइल कादरी, अबुल ओलाई, मुनआमी वारसी का मजार है.
हर साल इसलामी कैलेंडर की 19वीं तारीख को मिलादुन्नवी का आयोजन किया गया. मजार शरीफ के सूफी मो हुसैन शाह वारसी ने बताया कि दाता से सच्चे दिल से मांगी गयी मुरादें पूरी होती हैं.
मजार शरीफ पर चादरपोशी के लिये आने वालों में कोलकाता, ओडिशा सहित पूरे देश से लोग आते हैं. मजार के पहले दिन लाखों की तादाद में अकीदमंदों ने परिवार के साथ पहुंच कर सलामती की दुआ मांगी. वहीं मजार शरीफ में आने वाले हर अकीदमंद के मनोरंजन का भरपूर इंतजाम किया गया है. रविवार को कांटी पुराना चौक से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल कर दाता की चादर पोशी की जायेगी.