कटरा में20सत्री की बैठक
फोटोकटर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में शनिवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ केशव किशोर ने की. बैठक में सदस्य रामतपेश्वर सहनी ने पदाधिकारियों से पारित प्रस्तावों का अनुपालन प्रतिवेदन देने को कहा. वहीं पंकज दास ने सीडीपीओ श्वेता प्रसाद पर प्रति केंद्र 25 सौ रुपया उगाही […]
फोटोकटर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में शनिवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ केशव किशोर ने की. बैठक में सदस्य रामतपेश्वर सहनी ने पदाधिकारियों से पारित प्रस्तावों का अनुपालन प्रतिवेदन देने को कहा. वहीं पंकज दास ने सीडीपीओ श्वेता प्रसाद पर प्रति केंद्र 25 सौ रुपया उगाही करने एवं मानक के अनुसार पोषाहार व अन्य सुविधा लाभर्थियों को उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. बैठक में खाद्य सुरक्षा योजन से वंचित लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसको लेकर बीडीओ ने सदस्यों को बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच कर डाटा तैयार कर लिया गया है. जिसमें लगभग छह हजार लोगों का नाम जोड़ा गया है. वहीं दस हजार आवेदन त्रुटि के कारण निरस्त कर दिया गया है. बैठक में प्रमुख संजू कुमारी, डॉ अनिल ठाकुर, सब रजिस्टार सुनील कुमार दास, वीओ रंजीत ठाकुर, सुरेश मंडल, सहित कई लोग मौजूद थे. कटरा में पीपी पुल का उद्घाटन आज कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बागमती नदी पर निजी खर्च से बनाये जा रहे पीपा पुल तैयार हो गया है. पुल का निर्माण पंकज कुमार झा ने अपने सहयोगियों के साथ किया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रने बताया कि सांसद अजय निषाद 30 नवंबर को पुल का उद्घाटन करेंगे.