– घर लौटने के एक हफ्ते बाद भी नहीं हुआ बयान- 18 को बीरगंज से हुआ था अपहरण मुजफ्फरपुर. रेलवे गार्ड आनंद मोहन के घर वापसी के सात दिन बाद भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं होने पर रेल एसपी विनोद कुमार ने उन्हें मंगलवार तक का समय दिया है. हर दिन पुलिस की टीम उनका बयान लेने जा रही है लेकिन किसी न किसी कारणवश उनका बयान नहीं हो पा रहा है. रेल एसपी विनोद कुमार ने कहा कि अपहरण मामले में शामिल सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. सुशील के गिरफ्तार होने पर गिरोह के सभी सदस्य के बारे में जानकारी मिल जायेगी. इधर, अपहरण मामले में शामिल गोलू कुमार ने पूछताछ में कई साथियों के नाम के खुलासे किये थे. गोलू ने ही बताया था कि सुशील सेन गिरोह ने रेल गार्ड का अपहरण किया था. रेलगार्ड आनंद मोहन शनिवार को भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए है. जीआरपी की टीम रेल गार्ड आनंद मोहन के अमर सिनेमा रोड, पितांबरी बाबू लेन स्थित आवास पर बयान लेने गयी थी, लेकिन उन्होंने अपनी तबीयत ठीक नहीं रहने की बात कह टीम को वापस कर दिया. डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि आनंद मोहन ने अपनी तबीयत ठीक नहीं होने की बात कह बयान देने से फिलहाल इनकार कर रहे है. 18 नवंबर को वीरगंज से आनंद मोहन का अपहरण कर लिया गया था. 23 नवंबर की रात डेढ बजे आनंद मोहन अपने घर सकुशल वापस लौट आये थे.
मंगलवार तक रेल गार्ड आनंद दें बयान
– घर लौटने के एक हफ्ते बाद भी नहीं हुआ बयान- 18 को बीरगंज से हुआ था अपहरण मुजफ्फरपुर. रेलवे गार्ड आनंद मोहन के घर वापसी के सात दिन बाद भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं होने पर रेल एसपी विनोद कुमार ने उन्हें मंगलवार तक का समय दिया है. हर दिन पुलिस की टीम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है