सकरा में सांसद का अभिनंदन

सकरा. सकरा बाजार व्यवसायी संघ की ओर से शनिवार को सांसद अजय निषाद का नागरिक अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. वे हमेशा आम लोगों के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. उन्होंने कहा कि टोली रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

सकरा. सकरा बाजार व्यवसायी संघ की ओर से शनिवार को सांसद अजय निषाद का नागरिक अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. वे हमेशा आम लोगों के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. उन्होंने कहा कि टोली रेलवे स्टेशन के थाना चौक से निमतल्ला चौक जाने वाल ी जर्जर सड़क का निर्माण कराने के लिए रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. साथ ही थाना के निकटर ओवर ब्रिज के लिए भी प्रयासरत हैं. वहीं दिल्ली जाने वाल ट्रेनों का ढोली में टहराव की मांग रेल मंत्री से करेंगे. समारोह को मुखिया संघ के अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, मो. मुर्तुजा अली, मो. अलाउद्दीन, रामसागर प्रसाद आदि लोगों ने संबोधित किया. सांसद को व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दीपक जयसवाल, सचिव अनिल दूबे, मो. इमतियाज, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह ने माला पहनाकर स्वागत किया. स्कूल छात्रा तन्नु कुमारी ने सांसद को बुके भेंट की. समारोह की अध्यक्षता प्रेम कुमार सिंह चुन्नु ने की. मौके पर उपेंद्र गिरी, बच्चा बाबू, रामदेवी चौधरी, सुधीर कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे. व्यवसायी संघ की ओर से पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सांसद को सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version