गरीबों के साथ हा रही है हकमारी . डॉ रघुवंश

फोटो::::::जन समस्याओं को ले राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना मुशहरी. गरीबों के साथ हकमारी हो रही है. जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बीपीएल वाले को एपीएल व एपीएल वाले को बीपीएल बना दिया गया. डीलर मनमाने दाम पर गरीबों को सामान दे रहा है. खाद्य सुरक्षा योजना में राशन कार्ड दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

फोटो::::::जन समस्याओं को ले राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना मुशहरी. गरीबों के साथ हकमारी हो रही है. जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बीपीएल वाले को एपीएल व एपीएल वाले को बीपीएल बना दिया गया. डीलर मनमाने दाम पर गरीबों को सामान दे रहा है. खाद्य सुरक्षा योजना में राशन कार्ड दे दिया गया, लेकिन आवंटन में कटौती कर दी गई. इसके कारण काफी संख्या में गरीब खाद्यान्न से वंचित है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर जनसमस्याओं को ले पार्टी द्वारा आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही इंदिरा आवास का लक्ष्य कम कर दिया गया. मनरेगा के लिए राशि नहीं भेजी जा रही है. काला धन वापस लाने का दावा खोखला साबित हो गया. भाजपा पूंजी पतियों की पार्टी है. इससे आम लोगों का भला नहीं हो सकता. डा. सिंह ने राज्य सरकार को भी कटघड़े में खाड़ किया. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को नियमित करने तक संघर्ष जारी रहेगा. धरना को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक सुरेंद्र राय, जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव, अली रजा अंसारी, रमेश गुप्ता, पंकज कुमार मिश्रा, शिवचंद्र राय, मनीष कुमार, सु़रेश कुमार भोला, शमां परवीन, भोला पासवान, बिहारी सहनी, विकास यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. धरना की अध्यक्षता मुखिया सुधीर कुमार सहनी व संचालन युवा राजद अध्यक्ष उमाशंकर राय उर्फ महेश राय ने किया.

Next Article

Exit mobile version