जन धन योजना कैंप में 92 खाते खुले
मुजफ्फरपुर. जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला योजना भवन में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 92 बैंक खाते खुले. जबकि 734 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया. यह जानकारी देते हुए एलडीएम डॉ एचके झा ने बताया कि शिविर में जिले के 32 बैंकों […]
मुजफ्फरपुर. जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला योजना भवन में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 92 बैंक खाते खुले. जबकि 734 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया. यह जानकारी देते हुए एलडीएम डॉ एचके झा ने बताया कि शिविर में जिले के 32 बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी बैंक वालों ने अलग-अलग स्टॉल लगा रखा था, लेकिन जन धन योजना के तहत शहरी क्षेत्र में लगभग खाते खुल चुके हंै. योजना के तहत वैसे परिवार के एक व्यक्ति का खाता खोलना है जिस परिवार में किसी का बैंक एकाउंट नहीं है. कैंप में आधार कार्ड के पांच काउंटरों पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी. देर शाम तक लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए जमे रहे.