किसी भी कार्य को छोटा न समझे-अभिलाष

सहायक प्रबंधक की सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मे विदाई सामारोहमीनापुर. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के टेंगरारी शाखा के सहायक प्रबंधक अभिलाष चरण के सेवानिवृत्ति के उपरांत शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई. विदाई सामारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि कर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:01 PM

सहायक प्रबंधक की सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मे विदाई सामारोहमीनापुर. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के टेंगरारी शाखा के सहायक प्रबंधक अभिलाष चरण के सेवानिवृत्ति के उपरांत शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई. विदाई सामारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि कर्म ही पूजा है. कर्म के सतपथ पर चलने वाले ही आगे बढ़ सकते है. उन्होने बैंक कर्मियों से निवेदन किया कि किसी भी कार्य को छोटा ना समझे. 32 साल की सेवा का जीक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पुरा करते रहे, इससे संतुष्टी मिलती है. शाखा प्रबंधक रितेश कुमार ने इन्हें प्रधान कार्यालय द्वारा निर्गत सेवा प्रमाण पत्र को सौंपा. अंगवस्त्रम व अन्य सामान देकर इन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर सहायक प्रबंधक कमलेश कुमार द्विवेदी,कैशियर आजाद मुस्तफा सेज,चंद्रभूषण तिवारी,घोसौत बीसी राकेश कुमार रोशन, सोढना बीसी लक्ष्मीकांत प्रसाद, हरिशंकर कुमार व किशोरी प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version