निगम का कामकाज ठप कर होगा आंदोलन

मुजफ्फरपुर. नगर-निगम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी कर्मचारियों की मांग पूरा नहीं होने से अब वे लोग एक दिसंबर से हड़ताल पर जाने की तैयारी में है. इस दौरान निगम का कामकाज ठप कराने के साथ कर्मचारी शहर में हो रहे पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 11:01 PM

मुजफ्फरपुर. नगर-निगम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी कर्मचारियों की मांग पूरा नहीं होने से अब वे लोग एक दिसंबर से हड़ताल पर जाने की तैयारी में है. इस दौरान निगम का कामकाज ठप कराने के साथ कर्मचारी शहर में हो रहे पानी सप्लाई को भी बंद कर सकते हैं. पानी सप्लाइ बंद करने से संबंधित कहीं कोई लिखित सूचना कर्मचारियों ने नहीं दी है. हाइकोर्ट से 27 अगस्त को कर्मचारियों की नौकरी नियमित करने का फैसला आया था, लेकिन आज तक निगम इसका पैनल तैयार कर कोई ठोस फैसला नहीं ले सका है.