सरैया सांसद का नागरिक अभिनंदन
सरैया. प्रखंड के नरगी ब्रहम स्थान के परिसर में शनिवार को क्षेत्रीय सांसद रामा सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुये सांसद ने कहा कि वैशाली का विकास करना हीं मेरा सपना है और उसे मैं साकार करके हीं रहूंगा. ग्रामीणों ने सांसद को गांव की जर्जर सडकों का पक्कीकरण […]
सरैया. प्रखंड के नरगी ब्रहम स्थान के परिसर में शनिवार को क्षेत्रीय सांसद रामा सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुये सांसद ने कहा कि वैशाली का विकास करना हीं मेरा सपना है और उसे मैं साकार करके हीं रहूंगा. ग्रामीणों ने सांसद को गांव की जर्जर सडकों का पक्कीकरण करवाने, नरगी जीवनाथ, नरगी जगदीश, नरगी यज्ञशाला पोखर में छठ घाट का निर्माण करवाने आदि की मांग की. जिसको देखते हुए सांसद ने ग्रामीणों को अविलंब काम करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर मनोज कुमार सिंह, लोजपा के राज्य परिषद सदस्य गोपी यादव, बालेंद्र सिंह, जेपी सिंह, राजू सिंह, नागेन्द्र सिंह आदि भी थे.