बोचहां में उवि के शिक्षकों की बैठक
बोचहां. प्रखंड के उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक शनिवार को हुई. इसमें श्यामसुंदर झा को अध्यक्ष, कृष्णचंद्र झा को उपाध्यक्ष, प्रेम बाबू को कोषाध्यक्ष एवं पंकज कुमार को सचिव चुना गया. बोचहां में बम की अफवाह से अफरातफरी बोचहां.थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक मझौली के निकट सड़क किनारे शनिवार की शाम बम होने की […]
बोचहां. प्रखंड के उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक शनिवार को हुई. इसमें श्यामसुंदर झा को अध्यक्ष, कृष्णचंद्र झा को उपाध्यक्ष, प्रेम बाबू को कोषाध्यक्ष एवं पंकज कुमार को सचिव चुना गया. बोचहां में बम की अफवाह से अफरातफरी बोचहां.थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक मझौली के निकट सड़क किनारे शनिवार की शाम बम होने की अफवाह से अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने पर दारोगा प्रभात रंजन सक्सेना ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. वहां पर एक डब्बे में सुतली आदि लपेटा हुआ था. उन्होंने बताया कि किसी शरारती तत्व की हरकत .