्र्र्र्र्र्रपेज 3 : स्वर्णकार संगठन गठित
बेतिया. भैरोगंज थाना क्षेत्र के भैसही गांव में स्वर्णकारों के संगठन का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सुरेश प्रसाद सोनी को अध्यक्ष, राज कुमार सोनी को उपाध्यक्ष, रामाधार सोनी को सचिव, मनोज सोनी को उपसचिव मनोनीत किया गया. इस दौरान बड़े सोनी ने कहा की संगठन स्वर्णकार जाति के विकास के लिए हरसंभव प्रयास की […]
बेतिया. भैरोगंज थाना क्षेत्र के भैसही गांव में स्वर्णकारों के संगठन का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सुरेश प्रसाद सोनी को अध्यक्ष, राज कुमार सोनी को उपाध्यक्ष, रामाधार सोनी को सचिव, मनोज सोनी को उपसचिव मनोनीत किया गया. इस दौरान बड़े सोनी ने कहा की संगठन स्वर्णकार जाति के विकास के लिए हरसंभव प्रयास की जायेगी.