माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव दो से

मधुबनी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा के प्रखंड इकाई का चुनाव दो से 15 दिसंबर के बीच होगा. इसकी जानकारी संघ सहायक चुनाव आयुक्त विंदेश्वर चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्व प्रथम दो दिसंबर को बेनीपट्टी प्रखंड में, तीन को लौकही, चार दिसंबर रहिका, छह दिसंबर फुलपरास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

मधुबनी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा के प्रखंड इकाई का चुनाव दो से 15 दिसंबर के बीच होगा. इसकी जानकारी संघ सहायक चुनाव आयुक्त विंदेश्वर चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्व प्रथम दो दिसंबर को बेनीपट्टी प्रखंड में, तीन को लौकही, चार दिसंबर रहिका, छह दिसंबर फुलपरास, सात दिसंबर को बाबूबरही एवं हरलाखी प्रखंड में चुनाव कराये जायेंगे. वहीं घोघरडीहा में आठ दिसंबर को, खजौली, पंडौल एवं कलुआही प्रखंड में नौ दिसंबर को चुनाव होगी. अंधराठाढ़ी एवं बिस्फी प्रखंड में 10 को, राजनगर एवं लदनियां में 11 दिसंबर, बासोपट्टी 12 दिसंबर, जयनगर, लखनौर एवं खुटौना 13 दिसंबर, झंझारपुर एवं मधवापुर प्रखंड में 14 दिसंबर एवं मधेपुर प्रखंड में 15 दिसंबर को चुनाव संपन्न होगा. वहीं, जिला सचिव बेचन झा ने सभी मतदाताओं को संयमित रूप से मताधिकार की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version