बाइक छीनने के बाद युवक को झाड़ी में बांधा

सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के डेरा चौक की घटनामीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के डेरा चौक बीएसएनएल टावर के पास शनिवार की रात एक युवक को मारपीट कर बाइक छीन लिया गया. इसके बाद हाथ पैर बांध झाड़ी में छोड़ दिया. बताया जाता है सगहरी गांव के श्याम प्रसाद शनिवार की रात राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 7:02 PM

सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के डेरा चौक की घटनामीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के डेरा चौक बीएसएनएल टावर के पास शनिवार की रात एक युवक को मारपीट कर बाइक छीन लिया गया. इसके बाद हाथ पैर बांध झाड़ी में छोड़ दिया. बताया जाता है सगहरी गांव के श्याम प्रसाद शनिवार की रात राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहियां से लौट रहा था. डेरा चौक पहुंचते ही पहले ही से घात लगाये अपराधियों ने उसकी बाइक,मोबाइल व अन्य कागजात छिन लिया. साथ ही हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया. बाद में शोरगुल होने पर ग्रामीण जुट गये. गांव वाले अपराधियों को खोजना शुय कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. साथ ही एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उसे मुक्त कर दिया. युवक ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वहीं थानाध्यक्ष अरु ंणजय कुमार ने आवेदन मिलने की बात से इनकार किया है. बताया कि युवक का ऑरकेस्ट्रा को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version