अवर अभियंता संघ तिरहुत क्षेत्र की नई इकाई गठित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : तिरहुत क्षेत्र के अवर अभियंता संघ ने रविवार को बैठक कर सत्र 2015 के लिए नयी कार्यकारिणी गठित की. इ.विवेकानंद शर्मा को क्षेत्रीय सचिव, इ.सुरेश चंद्र सिंह को मुजफ्फरपुर जनपद सचिव, इ.सत्येंद्र कुमार सिंह को हाजीपुर जनपद सचिव व इ.बबन सिंह को सीतामढ़ी जनपद सचिव चुना गया. बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : तिरहुत क्षेत्र के अवर अभियंता संघ ने रविवार को बैठक कर सत्र 2015 के लिए नयी कार्यकारिणी गठित की. इ.विवेकानंद शर्मा को क्षेत्रीय सचिव, इ.सुरेश चंद्र सिंह को मुजफ्फरपुर जनपद सचिव, इ.सत्येंद्र कुमार सिंह को हाजीपुर जनपद सचिव व इ.बबन सिंह को सीतामढ़ी जनपद सचिव चुना गया. बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह व केंद्रीय निर्वाची पर्यवेक्षक इ.ओम प्रकाश पांडेय ने किया. बैठक में इं.जीतेंद्र प्रसाद, इ.जियाउल व इ.सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.