रासायनिक के बदले जैविक खादों का करें प्रयोग –

कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से बचें किसान – सुरेश शर्मा मुशहरी. किसान रासायनिक खादों के बढ़ते प्रयोग पर नियंत्रण कर जैविक खादों का प्रयोग करें. जैविक खादों का प्रयोग कर किसान फसलों का उत्पादन बढ़ा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी. यह बात रविवार को प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:02 PM

कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से बचें किसान – सुरेश शर्मा मुशहरी. किसान रासायनिक खादों के बढ़ते प्रयोग पर नियंत्रण कर जैविक खादों का प्रयोग करें. जैविक खादों का प्रयोग कर किसान फसलों का उत्पादन बढ़ा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी. यह बात रविवार को प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यंत्रिकीकरण मेले के उद्घाटन पर विधायक सुरेश शर्मा ने कही. उन्होंने किसानों से कहा कि कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से बचें. क्यों कि इससे मनुष्य की सेहत पर भी असर पड़ता है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि पिछले मेले में जिन किसानों को यंत्र खरीदने के लिए स्वीकृति मिली थी उसकी वैद्यता रविवार को समाप्त हो गयी है. इसलिए किसान अपने यंत्रों का उठाव करें. अब सूची में शामिल अगले किसान अपने स्वीकृत आदेश के आधार पर सोमवार को कृषि यंत्रों का क्रय करेंगे. मौके पर पूर्व कुलपति डॉ गोपाल जी त्रिवेदी, पूर्व वैज्ञानिक डॉ गोकुलेश झा, डीएचओ अशोक कुमार राव, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त अशोक कुमार श्रीवास्तव, वाणिज्य कर अधिकारी सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अवध बिहारी ठाकुर, रामचंद्र सिंह, मनोज कुमार, सुनील शुक्ला, अंजनी कुमार सिं आदि मौजूद थे. डीएओ ने बताया कि रविवार को टै्रक्टर 33, कल्टीवेटर 10, डिस्क हैरो एक, सिंचाई पाइप 248 बंडल, धातु कोठिला 10, कुदाल 273, नेपसेट गटारे मशीन 20, पंप सेट 65, चाराकल 15, मार्कर एक, गेहूं थ्रेसर एक का उठाव हुआ.

Next Article

Exit mobile version