जिप गबन मामला : बैंक मैनेजर को भेजा नोटिस

मुजफ्फरपुर: जिला परिषद में योजना मद के 60 लाख राशि के घपले में जिप स्थित पीएनबी बैंक की भूमिका पर सवाल खड़ा हो गया है. उप-विकास आयुक्त सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कॅवल तनुज ने वरीय शाखा प्रबंधक को इस मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. साथ ही यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 2:48 AM

मुजफ्फरपुर: जिला परिषद में योजना मद के 60 लाख राशि के घपले में जिप स्थित पीएनबी बैंक की भूमिका पर सवाल खड़ा हो गया है. उप-विकास आयुक्त सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कॅवल तनुज ने वरीय शाखा प्रबंधक को इस मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

साथ ही यह भी कहा है कि अगर निर्धारित अवधि में बैंक पक्ष नहीं रखता है तो माना जायेगा कि इस बारे में उसे कुछ नहीं कहना है. इसके बाद वरीय अधिकारी को कानूनी कार्रवाई के लिए पहल की जायेगी.

कैशियर के दस वर्ष के ट्रांजेक्शन की होगी जांच : कैशियर उपेंद्र मिश्र के नाम से संचालित सभी खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गयी है. उप-विकास आयुक्त ने सभी बैंक के जिला समन्वयक को 24 घंटे के अंदर कैशियर के नाम से चल रहे खातों के पिछले दस वर्ष के ट्रांजेक्शन का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है. इनके परिवार के सभी सदस्यों की सूची उपलब्ध कराने के लिए सहायक खजांची गणोश ठाकुर को निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version