शहर में ही मिलेगा लोगों को पासपोर्ट
हज यात्रियों की सुविधा के लिए शिविर लगा कर दिया जायेगा पासपोर्टउत्तर बिहार के लोगों के लिए 6-7 को जिला योजना भवन में लगेगा शिविरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हज यात्रियों को अब पासपोर्ट के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें पासपोर्ट शहर में ही उपलब्ध हो जायेगा. प्रत्येक वर्ष पासपोर्ट के लिए हज […]
हज यात्रियों की सुविधा के लिए शिविर लगा कर दिया जायेगा पासपोर्टउत्तर बिहार के लोगों के लिए 6-7 को जिला योजना भवन में लगेगा शिविरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हज यात्रियों को अब पासपोर्ट के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें पासपोर्ट शहर में ही उपलब्ध हो जायेगा. प्रत्येक वर्ष पासपोर्ट के लिए हज यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पासपोर्ट कार्यालय ने जिलों में आकर शिविर लगाने का निर्णय लिया है. इसके तहत 6-7 दिसंबर को जिला योजना भवन में शिविर लगाया जायेगा. जिसमें जिले के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के लोग पासपोर्ट बनवा सकेंगे. जिला खादिमुल हुज्जा कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि दो दिवसीय शिविर पासपोर्ट लेने के लिए लोगों को 3 व 4 दिसंबर को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. शिविर में ऑनलाइन भरे गये फॉर्म की कॉपी व दो रंगीन फोटो लेकर आना होगा.