पहला मैच साईं रांची व मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग के बीच

फोटो:: फुटबॉल का लोगो- अखिल भारतीय चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता- शहदी खुदीराम बोस मैदान में चार से होगी शुरुआत, 11 को फाइनलसंवाददाता, मुजफ्फरपुर.अखिल भारतीय चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यह चार दिसंबर से ग्यारह दिसंबर तक चलेगा. आयोजन सचिव चंद्रशेखर कुमार के अनुसार, चार दिसंबर को शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:02 PM

फोटो:: फुटबॉल का लोगो- अखिल भारतीय चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता- शहदी खुदीराम बोस मैदान में चार से होगी शुरुआत, 11 को फाइनलसंवाददाता, मुजफ्फरपुर.अखिल भारतीय चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यह चार दिसंबर से ग्यारह दिसंबर तक चलेगा. आयोजन सचिव चंद्रशेखर कुमार के अनुसार, चार दिसंबर को शहीद खुदीराम बोस मैदान में पहला मुकाबला गत उप विजेता साईं रांची व मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग के बीच होगा. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें 2012 की विजेता व 2010 की उपविजेता रही जूनियर आर्मी लखनऊ की टीम भी शामिल है. क्वार्टर फाइनल में उसका सामना पांच दिसंबर को इसी रेलवे धनबाद से होगा. सेमीफाइनल में उसका सामना आठ दिसंबर को साईं रांची से हो सकता है. प्रतियोगिता में तीन टीमें, रतलाम यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (मध्य प्रदेश), गोंदिया फुटबॉल क्लब (महाराष्ट्र) व बेलडांगा कोचिंग कैंप (मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल), पहली बार हिस्सा लेगी. वहीं आठवीं टीम बिहार पुलिस पटना होगी. वह वर्ष 2000 में तीसरे स्थान पर रही थी.प्रतियोगिता के कार्यक्रम इस प्रकार हैं :04 दिसंबर : साईं रांची बनाम मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग05 दिसंबर : इसी रेलवे धनबाद बनाम जूनियर आर्मी लखनऊ06 दिसंबर : रतलाम यूनाइटेड फुटबॉल क्लब बनाम बिहार पुलिस07 दिसंबर : बेलडांगा कोचिंग कैंप बनाम गोंदिया फुटबॉल क्लब08 दिसंबर : पहला सेमीफाइनल- पहले व दूसरे मैच के विजेता के बीच09 दिसंबर : दूसरा सेमीफाइनल- तीसरे व चौथे मैच के विजेता के बीच11 दिसंबर : फाइनल

Next Article

Exit mobile version